PM Suryaghar Yojana | iiQ8 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना Apply Online, Registration

PM Suryaghar Yojana | iiQ8 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना Apply Online, Registration

 

PM Suryaghar Yojana: PM Suryaghar Yojana प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या श्री राम मंदिर प्रार्थना से लौटते हुए PM Suryoday Yojana शुरू करने की घोषणा की| इस योजना के तहत केंद्र सरकार द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी| इस योजना का लाभ देश भर के एक करोड़ बिजली उपभोक्ताओं को दिया जाएगा| मंगलवार 13-02-2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस योजना को शुरू करते हुए 75000 करोड रुपए का बजट पास किया|

 

हम इस पोस्ट में PM Surya ghar yojana से संबंधित eligibility, Apply Online, registration, Official Website, pmsuryaghar. gov.in, Benefits, subsidy structure, pm surya ghar gov in, Documents, के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

 

In order to further sustainable development and people’s wellbeing, we are launching the PM Surya Ghar: Muft Bijli Yojana. This project, with an investment of over Rs. 75,000 crores, aims to light up 1 crore households by providing up to 300 units of free electricity every month.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पोस्ट मीडिया ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “सतत विकास और लोगों की भलाई के लिए हम पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू कर रहे हैं| 75000 करोड़ पैसे अधिक के निवेश वाली इस परियोजना का लक्ष्य हर महीने 300 यूनिट तक मुक्त बिजली प्रदान करके एक करोड़ घरों को रोशन करना है”|

 

 

 

PM Suryaghar Yojana – pm suryagarh gov in

 

योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना
किसने शुरू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य 300 मुफ्त यूनिट मुफ्त बिजली
आवेदन शुरू तिथि 13 फरवरी 2024
बजट 75 हजार करोड रुपए
वर्ष 2024
लाभ 300 यूनिट मुफ्त हर महीने
लक्ष्य एक करोड़ परिवार
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट pmsuryaghar.gov.in

 

Click here to Calculate the Solar Rooftop Calculator https://pmsuryaghar.gov.in/rooftop_calculator 

 

 

पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करना है| इस योजना के तहत मोदी सरकार की तरफ से घर की छतों पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी| पीएम सूर्योदय योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जाएगी| इस योजना के तहत देश भर के 100 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा| जो भी लोग इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

From substantive subsidies, which will be given directly to people’s bank accounts, to heavily concessional bank loans, the Central Government will ensure that there is no cost burden on the people. All stakeholders will be integrated to a National Online Portal which will further convenience.

PM Suryaghar Yojana

 

पीएम सूर्य घर योजना लाभ एवं विशेषताएं

  • पीएम सूर्य घर योजना के तहत प्रति महीने 300 यूनिट फ्री प्राप्त होगी|
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मंगलवार 13 फरवरी को जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना में 75000 करोड रुपए से अधिक निवेश होगा|
  • पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लगभग देश भर के एक करोड़ लाभार्थियों को प्राप्त होगा|
  • इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी राशि दी जाएगी|
  • इस योजना के लाभार्थियों को बिजली बिलों में काफी राहत प्राप्त होगी|
  • जो भी पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना का लाभ लेना चाहता है वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता है|

Step 1 : 

  • Register in the portal with the following
  • Select your State
  • Select your Electricity Distribution Company
  • Enter your Electricity Consumer Number
  • Enter Mobile Number
  • Enter Email
  • Please follow as per the direction from the portal

 

पीएम सूर्य घर योजना आवेदन प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Apply For Rooftop Solar के ऑप्शन क्लिक करें|

 

pm PM Suryaghar Yojana

PM Suryaghar Yojana

 

  • अब आपके सामने एक नया पेज आएगा|
  • रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चयन रहने दे और अपने राज्य का अपने जिले का, अपने बिजली क्षेत्र का चयन करें|
  • अब अपना बिजली खाता संख्या नंबर दर्ज करें और NEXT के ऑप्शन पर क्लिक करें|

In order to popularize this scheme at the grassroots, Urban Local Bodies and Panchayats shall be incentivized to promote rooftop solar systems in their jurisdictions. At the same time, the scheme will lead to more income, lesser power bills and employment generation for people.

 

Step 2

  • Login with Consumer Number & Mobile Number
  • Apply for the Rooftop Solar as per the form

 

Step 3

  • Wait for the feasibility approval from DISCOM. Once you get the feasibility approval install the plant by any of the registered vendors in your DISCOM

 

PM Suryaghar Yojana | iiQ8 प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना Apply Online, Registration

 

PM Suryaghar Yojana

 

  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करें कैप्चा कोड भरें और सबमिट के आप्शन पे क्लिक करें|
  • सबमिट पे क्लिक करते ही आप पोर्टल पर Register हो जाएंगे|
  • अब Login पे क्लिक करें अपना Register मोबाइल नंबर दर्ज करें|
  • कैप्चा कोड भरें और Next के आप्शन पे क्लिक करें|
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा|
  • OTP दर्ज करें और Submit के आप्शन पे क्लिक करें|

Step 4
Once installation is over , submit the plant details and apply for net meter

 

EVM Hacking Methods by Modi in the last 10 Years | iiQ8 Indian News

 

PM Suryaghar Yojana

PM Suryaghar Yojana Steps

 

Step 5
After installation of net meter and inspection by DISCOM, they will generate commissioning certificate from portal

 

  • लॉगिन हो जाने के बाद पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आवेदन फार्म में मांगी की जानकारी दर्ज करें और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें|
    इस प्रकार से आप पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

Step 6
Once you get the commissioning report. Submit the bank account details and a cancelled cheque through the portal. You will receive your subsidy in your bank account within 30 days.

 

Important Link





Registration Login

 

Frequently Asked Questions about  PM Suryaghar Yojana FAQ :

 

Let’s boost solar power and sustainable progress. I urge all residential consumers, especially youngsters, to strengthen the PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana by applying at- https://pmsuryaghar.gov.in

 

PM Surya Ghar Yojana की आवेदन कब से शुरू हुए?
13 फरवरी 2024 से

 

PM Surya Ghar Yojana की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
www.pmsuryaghar.gov.in

 

PM Surya Ghar Yojana का लाभ किन्हें मिलेगा
देश के गरीब एवं मध्यम वर्गीय परिवार को

Consumer Login for PM Surya Ghar Yojana Website https://pmsuryaghar.gov.in/consumerLogin

PM Surya Ghar Yojana कितने परिवारों को शामिल किया जाएगा?
एक करोड़ परिवारों को

 

PM Surya Ghar Yojana की घोषणा किसने की?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने

 

Important Links 👇
Solar Rooftop Calculator Click Here
Subsidy Structure Click Here
Vendor List / Details Click Here
Registration Click Here
Login Click Here
DISCOM Portal Link Click Here
DISCOM Contact Details Click Here
Bank Financing Options Click Here

 

कृपया ध्यान दें: यह वेबसाइट कोई आधिकारिक वेबसाइट नहीं है| इस वेबसाइट का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार, राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है| इस वेबसाइट में सिर्फ पीएम सूर्य घर योजना और सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई गई है| किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करें|

 

First List of BJP Candidates For General Elections 2024 | iiQ8 BJP MP list

 

Submit Grievance

WHOM TO CONTACT FOR WHAT

For Rooftop Solar Scheme related. a. For information about Rooftop Solar, Subsidy Structure, Procedure to Apply, Vendor empanelment etc.
b. Contact us for more at Email :  rts-support[at]gov[dot]in
For Portal Related problems , difficulties suggestions etc. IT Support Team

National Informatics Centre

Email :  itsupport-mnre[at]nic[dot]in

The content of this website is being posted by different agencies and Ministry.

 

Who is Madhavi Latha Kompella | iiQ8 Politics | The Chairperson of Virinchi Hospitals

 

Subsidy for residential households

Rs. 30,000/- per kW up to 2 kW

Rs. 18,000/- per kW for additional capacity up to 3 kW

Total Subsidy for systems larger than 3 kW capped at Rs 78,000

Suitable Rooftop Solar Plant Capacity for households

Average Monthly Electricity Consumption (units) Suitable Rooftop Solar Plant Capacity  Subsidy Support
0-150 1 – 2 kW Rs 30,000 to Rs 60,000/-
150-300 2 – 3 kW Rs 60,000 to Rs 78,000/-
>300 Above 3 kW Rs 78,000/-

 

Spread iiQ8

March 4, 2024 8:50 AM

345 total views, 0 today